MP Election – कमलनाथ के मंच पर नहीं दिखे ब्रम्हा भलावी

By
On:
Follow Us

स्थानीय नेताओं को भी मंच पर नहीं मिली तवज्जो

MP Electionबैतूल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट बंटवारे के बाद लगातार बगावत देखने को मिल रही है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी की टिकट काटकर घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राहुल उइके को टिकट देने के बाद विधायक ब्रम्हा भलावी नाराज दिख रहे हैं।

आज शाहपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा में ब्रम्हा भलावी मंच पर नहीं दिखे जिसको लेकर राजनैतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसके अलावा कमलनाथ के मंच पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं को तवज्जो नहीं मिली। यहां तक सुरक्षा की बात करके इन नेताओं से मंच के नीचे से ही कमलनाथ का स्वागत करवा दिया।

ब्रम्हा भलावी हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता | MP Election

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में सरपंच से लेकर विधायक तक की राजनीति का सफर तय करने वाले ब्रम्हा भलावी बड़े ही लोकप्रिय नेता है। इसका उदाहरण उस समय का है जब उन्हें पहली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ाया गया था तब जिले की चारों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव हारे थे। वैसी परिस्थिति में ब्रम्हा भलावी कम मतों से चुनाव हारे थे।

दूसरी बार उनको मौका मिला तो वे चुनाव जीते और 2023 के चुनाव में कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी। वहीं हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट दे दी तो सवाल यह उठता है कि कांग्रेस ब्रम्हा भलावी की इतनी उपेक्षा क्यों कर रही है?

मंच पर नहीं दिखे भलावी | MP Election

शाहपुर के बाजार चौक पर आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की आमसभा थी। इस आमसभा में घोड़ाडोंगरी विधानसभा के अलावा दूसरी विधानसभा के भी नेता मौजूद थे। जिनमें मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, बैतूल विधायक निलय डागा, सारनी से तिरूपति एरूलु के अलावा बैतूल के संगठन के कई पदाधिकारी मंच पर नजर आए। लेकिन स्थानीय लोगों की आंखें जिसे तलाश रही थीं वो आदमी मंच पर नहीं दिखा।

हम बात कर रहे हैं विधायक ब्रम्हा भलावी की जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वे राहुल उइके के पक्ष में प्रचार करेंगे। आखिर इतने बड़े कार्यक्रम में वे अनुपस्थित क्यों थे? हालांकि कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया से उनकी अनुपस्थिति को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि श्री भलावी पारिवारिक कारणों से बैतूल से बाहर हैं जिसके कारण वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।