Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Monkey Attack Video : बन्दरो ने जंगल के राजा को सिखाया सबक Video देख हैरान हो जाओगे आप

By
On:

50 लंगूरों ने तेंदुए को सिखाया सबक, देखें वीडियो

Monkey Attack Video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. बन्दरो ने जंगल के राजा को सिखाया सबक Video देख हैरान हो जाओगे आप अभी हाल ही में एक भयानक सी वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसलये वीडियो है दक्षिण अफ्रीका के एक सड़क की. इस बीच एक तेंदुए पर लंगूरों के झुंड अचानक से हमला कर देता है. असल में ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है. इसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इन बंदर और तेंदुए के वजह से कई सारी गाड़ी भी कतार में खड़ी है.चलिए आपको पूरी वीडियो के बारे में बताते है.

बंदरो और शेर का वीडियो हुआ वायरल

लंगूरों ने मिलकर तेंदुए पर कर दिया हमला

आपकी जानकारी के लिए बता दे तेंदुए ने एक लंगूर को पकड़ा था. इस चीज़ को जब वहां मौजूद बाकी के लंगूरों ने देखा तो उन्होंने वापस आकर अपने दोस्त की मदद करने की सोची और लिए साथ आए और तेंदुए पर अचानक से झपट पड़ा. इस के बाद तो तेंदुआ खुद को बचाने के लिए भागता हुआ नजर आया. बता दे इस वीडियो को 30 साल के अकाउंटेंट रिकी दा फोंसेका ने स्कुकुजा शहर और त्शोकवाने पिकनिक स्थल के बीच शूट किया है. असल में ये वो जगह है जब विजिटर आम तौर पर सुबह के नाश्ते या डिनर के लिए रुकते हैं. चलिए आपको इस पूरी वीडियो को दिखाते है

यह भी पढ़े : iPhone Secrets – iPhone यूज़र्स के लिए बहुत काम आएंगी ये टिप्स 

For Feedback - feedback@example.com

5 thoughts on “Monkey Attack Video : बन्दरो ने जंगल के राजा को सिखाया सबक Video देख हैरान हो जाओगे आप”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News