iPhone Secrets – iPhone यूज़र्स के लिए बहुत काम आएंगी ये टिप्स 

By
Last updated:
Follow Us

काम को करने में कम लगेगा समय 

iPhone Secretsआज के समय में एप्पल के फ़ोन रखना जैसे एक फैशन बन गया है कई लोग अभी के दौर में iPhone यूज़ करते हैं। Apple के iPhone की जो चीज उसे ख़ास बनाती है वो हैं फ़ोन में मौजूद शानदार फीचर्स लेकिन इन फीचर्स के साथ कुछ शॉर्टकट्स ऐसे होते हैं जिनके बारे में आम तौर पर यूज़र्स को नहीं पता होता है। आज हम आपको यहाँ iPhone से जुड़े कुछ ऐसे ही शानदार शॉर्टकट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे की आपका काम आसानी से और कम समय में हो जाएगा। 

चैट्स को करें पिन 

आईफोन पर कई ऐसे लोगों के मैसेज आते हैं, जिनसे आप ज्यादा बात करते हैं. बार-बार नीचे ढूंढकर विंडो ओपन करने की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप चैट्स को पिन कर सकते हैं. इससे चैट ऊपर रहेगी और आप तुरंत चैट शुरू कर सकते हैं। 

जल्दी होगी टाइपिंग | iPhone Secrets 

अगर आप अपने आईफोन पर जल्दी टाइप करना चाहते हैं तो टाइपिंग के वक्त स्पेसबार को थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें और कर्सर को टेक्स्ट के मेन पार्ट के चारों ओर तेजी से खींचें. इस तरह पूरा कीबोर्ड वर्चुअल ट्रैकपैड में बदल जाएगा।

स्कैन करें डॉक्यूमेंट 

आईफोन में नोट्स ऐप होता है, यहां आप लिखने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स को भी स्कैन कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट को स्कैन करके आप एडिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें अपने पसंद का कलर फिल्टर भी लगा सकते हैं. इसको PDF फॉर्म में सेव कर सकते हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment