मोदी का सबसे बड़ा फैन निकला ये कश्मीरी शख्स, कटआउट पर करता दिखा kiss | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – लड़ाई के बाद थाने गई पत्नी को पति ने रोमांटिक अंदाज में मनाया, वीडियो हुआ वायरल,
Modi Fan Viral Video – हमारे देश के प्रधानमंत्री की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। हो भी क्यों न, वे दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। हर रोज उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। हाल में उनके एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोदी का यह फैन कश्मीर से है। इस वीडियो में शख्स प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपना प्रेम जाहिर कर रहा है। जिसे इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Kashmiri Man Kisses A Statue of PM Modi infront of Ghantaghar | Pheran day .@narendramodi @BJP4India @BJP4JnK @RavinderRaina @AmitShah @PMOIndia @HMOIndia @TheSkandar @manojsinha_ @DrSJaishankar @ianuragthakur @Swamy39 @BJP4Gujarat @BJP4Delhi pic.twitter.com/hevT7F3Sx1
— Sheikh_imran_official (@Sheikhimran_) December 21, 2023
ये भी पढ़े – iPhone को टक्कर देने जल्द लॉन्च होगा Infinix का ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगी खूबियां,
मोदी का सबसे बड़ा फैन निकला ये कश्मीरी शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में कश्मीरी व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी के कटआउट स्टैच्यू पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पीएम मोदी के कटआउट को प्यार से सहला रहा है और उसे किस भी कर रहा है। फिर वह शख्स मोदी जी के कटआउट को गले लगा लेता है। ये वीडियो घंटाघर में आयोजित International Pheran Day 2023 के कार्यक्रम का बताया जा रहा है।