Mobile Ka Jugaad – कार में मोबाइल होल्ड करने सेट किया कमाल का Jugaad 

By
On:
Follow Us

लोगों ने कहा चुम्बक का सही इस्तेमाल कोई इनसे सीखे 

Mobile Ka Jugaadकार और मोबाइल आज के समय में सभी की अहम जरुरत में से एक है। आगर आप लम्बी दूरी का सफर तय कर रहे हैं और आपको मैप देखना भी जरुरी है। इसके लिए आपको मोबाइल सामने रखना होगा। जैसा की आप सभी जानते हैं की कार में मोबाइल होल्ड करने के लिए अलग अलग होल्डर आते है मगर इन दिनों एक शख्स का जो जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसने सभी को हैरत में डाल दिया है। असल में कार चला रहे शख्स ने मोबाइल को होल्ड करने के लिए चुम्बक से कमाल का जुगाड़ सेट किया है। 

कैब ड्राइवर ने सेट किया जुगाड़ | Mobile Ka Jugaad 

बाजार में मौजूद होल्डर मोबाइल को ठीक से होल्ड नहीं कर पाते हैं ऐसे में एक कैब ड्राइवर ने जुगाड़ से अलग तरह का मोबाइल होल्डर बनाकर सोशल मीडिया यूज़र्स को हैरान कर दिया है। और हां, इस होल्डर को बनाना तो बच्चों का खेल है। इसकी मजबूती भी कमाल की है। 

कैसे काम करता है जुगाड़ | Mobile Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कैब के अंदर शूट किया गया है। इसमें एक शख्स कैब ड्राइवर से पूछता है कि आपने मोबाइल को यहां कैसे चिपकाया है? इस पर ड्राइवर बताता है कि दरवाजे वाले मैग्नेट को फेवीक्विक से डेशबोर्ड पर चिपकाया है, और फोन के बैकसाइड में कवर पर एक सिक्का चिपका रखा है। इससे जैसे ही मोबाइल को मैग्नेट के पास लेकर जाते हैं तो वह मजबूती के साथ अपनी जगह पर टिक जाता है। इतना ही नहीं, आप मोबाइल को किसी भी दिशा में कर सकते हैं। लोगों को यह जुगाड़ बड़ा ही असरदार लग रहा है।

वायरल हुआ वीडियो | Mobile Ka Jugaad 

जुगाड़ से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @bandbaaja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 52 लाख व्यूज और 1 लाख 75 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है की उबर ड्राइवर ओमप्रकाश यादव की नई नवेली वैगनआर गाड़ी में एक नए तरह का जुगाड़ू मोबाइल फोन होल्डर है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह उनके द्वारा आजमाए गए किसी भी होल्डर से कहीं बेहतर है।

Source – Internet