Mathematics Question – इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज एक ऐसा माध्यम बन गया जहाँ हर तरह की सामग्री आपको उपलब्ध हो जाएगी। इंटरनेट पर मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक सब कुछ उपलब्ध है। इन दिनों सोशल मीडिया पर 5वि कक्षा का एक गणित का सवाल घूम रहा है जिसे हल करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स, जिनका इस सवाल से पाला पड़ा वो अब तक हल खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं. यकीनन आप भी इस सवाल को देखकर सिर पकड़ लेंगे.
- Also Read – Interesting GK Question – किस देश में चलते हैं प्लास्टिक के नोट, कौन सा जानवर नर से मादा बन सकता है
देखने में आसान लग रहा है प्रश्न | Mathematics Question
गणित का ये सवाल कुछ इस तरह था कि सोमवार को क्लेन ने एक किताब के 30 पेज पढ़े. इसके बाद मंगलवार को किताब के 1/8 हिस्से को पढ़ा. क्लेन ने बुधवार को किताब का बचा हुआ 1/4 भाग पूरा किया. बताइए कि किताब में कितने पेज हैं? यह सवाल 10 से 11 साल के बच्चों के लिए था जो 5वीं क्लास में पढ़ रहे थे
- Also Read – Samosa Price In 1980 – 43 साल पहले इतने में मिलता था समोसा, मिठाइयों के दाम कर देंगे हैरान
यूजर के आए रिएक्शन | Mathematics Question
सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल देखकर कहा कि यह अगर हमारे सामने आ जाए तो पक्का हम परीक्षा में फेल हो जाएंगे. कुछ लोगों ने हालांकि इसे सॉल्व करने की कोशिश जरूर की |
कई तेज दिमाग वालों ने इस सवाल को सॉल्व करके स्टेप बाय स्टेप दिखाया और जवाब भी पोस्ट किया. एक और यूजर ने कमेंट कर कहा कि आज मुझे लगा मैं भी 5 वीं क्लास में फेल हो सकता हूं |
1 thought on “Mathematics Question – 5वी कक्षा का मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करने में छूटे पसीने, क्या आप कर सकते हैं ”