Maruti Suzuki की ये कार माइलेज के मामले में है खतरनाक फीचर्स के मामले में देती इन कारो को टक्कर

Maruti Suzuki: की ये कार अपने माईलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मचाया तूफान Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे आप बेहद ही कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Alto कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही ये कार आपको बेहद ही जबरदस्त माईलेज भी देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 4.5 लाख रुपए रखी है

Maruti Suzuki की ये कार माइलेज के मामले में है This car from Maruti Suzuki is in terms of mileage

Maruti Suzuki की ये कार माइलेज के मामले में है खतरनाक फीचर्स के मामले में देती इन कारो को टक्कर

मारुती सुजुकी
आपको बता दें कि इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है. ये इंजन 49kW@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा. न्यू ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है Read Also: Dream Science: सपने में किसी महिला की रोती हुई आवाज सुनाई देने से जीवन में मचता है हाहाकार, इससे बचने के लिए करे ये साधारण से उपाय

फीचर्स Features
नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है. इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है. इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है

खतरनाक फीचर्स के मामले में देती इन कारो को टक्कर Gives competition to these cars in terms of dangerous features

Maruti Suzuki की ये कार अपने माईलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मचाया तूफान This car from Maruti Suzuki created a storm in the market with its mileage and features

अब आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा. इसके साथ Maruti Suzuki Alto K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा. सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे. कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं

Leave a Comment