Maruti eWX Electric Car – जल्द मारुती की न्यू इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Maruti eWX Electric Car – जल्द मारुती की न्यू इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स,

Maruti eWX Electric Car – मारुति अपने इलेक्ट्रिक लाइन पर काफी तेजी से कम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी एक बड़ी इलेक्ट्रिक लाइन आपको लॉन्च करने जा रही है। इसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक होगी। पिछले साल ही हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएस को पेश किया था। उसे इसी साल लॉन्च करने की बात कही जा रही है। वही इस साल हुए वाइब्रेंट गुजरात सबमिट में मारुति ने अपनी eVX इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है।

ये भी पढ़े – Yamaha MT 3 Launched – यामाहा की इस बाइक ने लॉन्च होते ही मचाई धूम, जानिए है खाशियत,

इसके अलावा eWX को भी पेश किया गया है। यह दिखने में काफी हद तक वैगन आर जैसी लगती है। लेकिन इसके फीचर्स आधुनिक है। मारुति एसयूवी के साथ-साथ हैचबैक बाजार को भी नहीं छोड़ना चाहती है। वह सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर भी काफी ध्यान दे रही है और आने वाले समय में वहीं से लांच भी करेगी। इसलिए आशंका लगाई जा रही है कि नई लॉन्च हुई eWX एक इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है, जो बेहतर रेंज उपलब्ध कराएगी। इस 2026 से 28 के बीच में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस बार जापान में भी मोबिलिटी शो का आयोजन किया गया था। जहां मारुति ने एक से बढ़कर एक कारों को लांच किया था। यहीं पर eWX के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया है। यह टाटा को कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि इसमें काफी बढ़िया रेंज देने वाली है।

ये भी पढ़े – Samsung Upcoming Phone – सैमसंग जल्द अपने 3 धाकड़ फ़ोन करेगा लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स,

मारुति अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार के लिए एक नए आर्किटेक्चर को डेवलप कर सकती है। इसके तहत फ्रेश इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा। यह दिखने में पेट्रोल वाली कारों से काफी अलग होगी। यही कारण है कि लोगों को मारुति की कारों का इंतजार बेसब्री से है।