Maruti Baleno: सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत भी कम…, मार्केट में इन दिनों Maruti की गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड है। इसी मामले में Maruti Baleno का नाम भी आता है जिसे ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया है। इस कार में लक्ज़री लुक के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलते है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- गाड़ियों के टायर्स पर लिखे इन नंबर्स का क्या होता है मतलब? 100 में से 99 लोगो को नहीं होगा मालूम
देखे Maruti Baleno का प्रीमियम लुक
Maruti Baleno में आपको आगे की तरफ फ्रंट ग्रिल के साथ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप मिलता है। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर दिए गए है जो इसे ब्रांड लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें नया रियर बंपर, स्पॉयलर लुक, C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, रियर ग्लास हाउट दिया गया है।
Maruti Baleno में मिलता है दमदार इंजन पावर
Maruti Baleno के इंजन पावर की बात करे तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे पहला 1.2L वाला K12N पेट्रोल इंजन जो कि 88 bhp मैक्सिमम पावर और 113NM पीक टॉर्क और दूसरा 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल-CNG इंजन मिलता है।यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.94 kmpl और CNG में 30.61km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
फुल्ली स्मार्ट फीचर्स से लोडेड है Maruti Baleno
Maruti Baleno पूरी तरह से नए स्मार्ट फीचर्स से लेस है इसमें आपको फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ में 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स का रखा गया है खास ध्यान
Maruti Baleno में पैसेंजर सेफ्टी का खास ध्यान रखा है जिसमे आपको 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए है जो कि इसे और भी ज्यादा सेफ बनाते है।
Maruti Baleno की कीमत
Maruti Baleno की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक है। इसे मार्केट में 4 वैरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमे सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
4 thoughts on “Maruti Baleno: सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत भी कम…”
Comments are closed.