Maruti Alto K10 CNG – आज के इस दौर में हर कोई चाहता है की उसके घर में कार जरूर होना चाहिए जिसके लिए सभी रिसर्च करते रहते हैं की आखिर फैमली के हिसाब से कौन सी कार होनी चाहिए। ऐसे में हम अगर बात करें तो एक फैमली के लिए कम दाम वाली सबसे बेहतरीन कार है।
इस कार को आप 40000 देकर घर ला सकते हैं। अगर हम बात करें इस कार के माइलेज की तो ये आपको 33 किलोमीटर का माइलेज देगी।
Also Read – Emplyoee Suspended – पटवारी शिक्षक समेत 6 को कलेक्टर ने किया ससपेंड, पाई गई लापरवाही
ये है वो कार | Maruti Alto K10 CNG
इस बेहतरीन कार के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा ये और कोई दूसरी कार नहीं बल्कि सबकी पसंदीदा मारुति सुजुकी अल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) है। इस कार के कीमत ऐसे तो 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 5.95 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) जाती है।
अगर आपका भी मन इस कार को घर लाने का है तो आप इस कार के बेस वेरिएंट को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसका ईएमआई केलकुलेटर (EMI Calculator) लेकर आए हैं.
Also Read – MPPEB MPESB Bharti 2023 – 1979 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया,जाने नियम और पात्रता
उदाहरण के लिए अगर हम बात करें तो आप इसे 10 परसेंट के डाउन पेमेंट पर लेते हैं, यानी आप बेस वेरिएंट के लिए लगभग ₹40000 चुकाते हैं, तो 9.5 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल की अवधि के लिए आपको लगभग ₹7500 की एमआई चुकानी होगी.
ये हैं इंजन और पावर | Maruti Alto K10 CNG
मारुति ऑल्टो K10 में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (67PS और 89Nm) मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का गियर बॉक्स ऑप्शन दिया गया है.
खास बात है कि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ इंजन 57PS और 82.1Nm का जेनरेट करता है. जहां पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर तक का है, वहीं सीएनजी के साथ यह 33.85km/kg तक का माइलेज ऑफर करती.