Makdi ne kiya Sanp ka shikar –इंटरनेट पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते कुछ वीडियो काफी हैरान करने वाले होते हैं और हमें शख्ते में डाल देते हैं जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता की एक मकड़ी के जाल में सांप फसा हुआ है और जिसे देख कर समझा जा सकता है की इस साँप को मकड़ी ने अपना शिकार बना लिया है देखने में तो ये सांप का बच्चा लग रहा है जिसे मकड़ी ने अपने जाल में फांस लिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल हो रहा ये वीडियो टेक्सास का बताया जा रहा है, जहां एक मकड़ी ने कार के पहिए पर जाल बुना था जिसमें एक सांप फंस गया. उसके बाद जो हुआ, आप वीडियो में साफ देख सकते हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज wildtrails.in से शेयर किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि टेक्सास में ब्लैक विडो मकड़ी के जाल में एक वाटर स्नेक (पानी वाला सांप) फंस गया. इस क्लिप को अबतक 32 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और एक हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यह क्लिप देखने के बाद लोगों ने हैरानी से भरे कमेंट्स किए हैं. लोगों का कहना है क्या मकड़ी सांप का शिकार कर सकती है?
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कार के एक टायर पर मकड़ी ने जाल बुना था, जिसमें एक सांप फंस गया है. इसके बाद दो इंच की मकड़ी धीरे-धीरे करीब दो फुट के सांप के करीब आती है. भले ही मकड़ी का जाल बेहद कमजोर लगता है लेकिन सांप उसके जाल से निकल ही नहीं पाता. वैसे तो सांप को बहुत अधिक खतरनाक और जहरीला मानते हैं. लेकिन इस वीडियो ने लोगों की सोच को बदल दिया है.
Source – Internet