Homeधर्म एवं ज्योतिषMakar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान बनाएगा आपको...

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान बनाएगा आपको धनवान, जानिए कैसे करना है ये खास उपाए।

Makar Sankranti 2023: सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन संक्रांति कहलाता है. ज्योतिष अनुसार सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उसे उसी नाम से जाना जाता है. जैसे जनवरी में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में संक्रांति का विशेष महत्व है. कहते हैं कि संक्रांति पर कुछ चीजों का दान करने से व्यक्ति धनवान बनता है.

कपड़ो का दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कंबल का दान करना भी बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किसी गरीब, जरूरतमंद या फिर किसी आश्रम में कंबल का दान करने से जीवन में राहु के अशुभ प्रभावों को दूर किया जाता है.

खिचड़ी का दान

Makar Sankranti 2023 को खासतौर से खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन खिचड़ी के दान का भी खास महत्व बताया गया है. इस दिन काली और चावल उड़द की दाल की खिचड़ी का दान किया जाता है. कहते हैं कि उड़द का संबंध शनि देव से होता है और इस दिन इसका दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. वहीं, चावल के दान से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है.

खिचड़ी का दान

धार्मिक ग्रंथों में मकर संक्रांति को तिल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.इस दिन तिल दान करने का खास महत्व होता है. इस दिन तिल दान करने के साथ-साथ भगवान विष्णु, सूर्य देव और शनिदेव की तिल से पूजा का भी विधान है. इस दिन ब्राह्मणों को तिल दान करने से लाभ होता है. व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष दूर होता है.

कपड़ों का दान 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घी का संबंध गुरु और सूर्य से बताया गया है. इस दिन Makar Sankranti 2023 गुरुवार के दिन होने के कारण घी के दान का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. कहते हैं कि इस दिन घी का दान करियर में लाभ दिलाता है. और व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है.

देसी घी का दान

कहते हैं गुड़ देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इस साल गुरुवार के दिन ही मकर संक्रांति पड़ रही है. ऐसे में गुड़ का दान बहुत शुभ फलदायी होगा. गुड़ का दान करने के साथ-साथ इस दिन थोड़ा खाना भी आवश्यक होता है. ऐसा करने से शनि, गुरु और सूर्य तीनों के दोष दूर हो जाते हैं.

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान बनाएगा आपको धनवान, जानिए कैसे करना है ये खास उपाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular