Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Majnuo ki pitai : थाने चौक के पास महिला ने मजनूओं को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

By
Last updated:

बैतूल : गुरुवार रात जम कर हंगामा हुआ, थाने चौक के पास 2 नशे में धुत युवकों ने वहा पर मौजूद महिला पर अश्लील टिप्पणी कर दी जिसके बाद महीला ने उन्हें समझा कर वहा से भागा दिया लेकिन युवकों ने महिला को अकेला पा के दोबारा छेड़छाड़ शुरू कर दी इस बार महिला से बर्दास्त नहीं हुआ और अपनी चप्पल निकाल कर एक युवक को रसीद दी।

ये सारा माजरा लगभग आधा घंटे चलते रहा वहा मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। चप्पल कुटाई के बाद महिला ने दोनों युवकों को खूब सुनाया और फिर पैर पढ़वा कर माफी भी मंगवाई।

दरअसल एक महिला बाजार कर अपने घर लौट रही थी इसी बीच मलाजपुर और सेहरा भग्गूढना निवासी 2 युवकों ने महिला से पहले अश्लील टिप्पणी की महिला ने इसका विरोध किया अकेली महिला को देख दोनों मजनुओं ने दूसरी दफा छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया फिर क्या था पीड़ित महिला ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए बारी बारी से दोनों मजनुओं की चप्पल से पिटाई कर दी।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों मजनुओं ने पीड़ित महिला से एक सैकड़ा से अधिक चप्पल और लत घुसे खाय है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News