Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने रचाई शादी, जर्मनी में लिए सात फेरे

By
On:

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से लोकसभा सासंद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है. यह शादी पिछले महीने 30 मई को जर्मनी में हुई है. पिनाकी ओडिशा के पुरी सीट से लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. सांसद रहने के दौरान ही महुआ और पिनाकी के बीच नजदीकियां बढ़ी. पिछले साल दोनों डेट पर लंदन गए थे, जहां की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी.

पहले जानिए कौन हैं पिनाकी मिश्रा?W
ओडिशा की राजनीति में पिनाकी मिश्रा की एक मजबूत पहचान है. पिनाकी मिश्रा पुरी सीट से सांसद रह चुके हैं. एक वक्त में उनके डिप्टी स्पीकर बनने की भी चर्चा थी. पिनाकी मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सैंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं. वे राजनीति में आने से पहले वकालत करते थे.

पिनाकी मिश्रा के एक बेटे और एक बेटी है. बेटे की शादी रंजन भट्टाचार्य की बेटी से हुई है. रंजन भट्टाचार्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दत्तक दामाद हैं. पिनाकी के बेटे की शादी में जयपुर शहर में काफी बड़ा मजमा लगा था. पिनाकी मिश्रा पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा के रिश्तेदार भी हैं.

100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है. 2019 में पिनाकी मिश्रा ने जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 117 करोड़ रुपए का खुलासा किया था. हालांकि, इनमें सिर्फ 2 करोड़ रुपए की संपत्ति चल थी. पिनाकी मिश्रा वर्तमान में राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. 2024 में बीजेडी के चुनाव हारने के बाद से ही उनके सियासी भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

महुआ मोइत्रा की भी दूसरी शादी
फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा की भी यह दूसरी शादी है. महुआ ने डेनिश फायनेंशर लार्स बोरोशन से 2003 के आसपास शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. 2009 में महुआ भारत आ गईं. उस वक्त महुआ कांग्रेस से जुड़कर राजनीति करने लगीं. 2011 के बाद महुआ ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2023 में महुआ का नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई के साथ भी जुड़ा, लेकिन बाद में दोनों के संबंध काफी खराब हो गए.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News