HometrendingMahakal Darshan Ujjain Live  - मंगलवार 15 नवंबर-उज्जैन के राजा महाकाल के...

Mahakal Darshan Ujjain Live  – मंगलवार 15 नवंबर-उज्जैन के राजा महाकाल के दर्शन से करें दिन की शुरुआत   

Mahakal Darshan Ujjain Live  – दिनांक 15 नवंबर  मंगलवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।

उज्जयिनी के श्री महाकालेश्वर भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। महाकालेश्वर मंदिर की महिमा का विभिन्न पुराणों में विशद वर्णन किया गया है। कालिदास से शुरू करते हुए, कई संस्कृत कवियों ने इस मंदिर को भावनात्मक रूप से समृद्ध किया है। उज्जैन भारतीय समय की गणना के लिए केंद्रीय बिंदु हुआ करता था और महाकाल को उज्जैन का विशिष्ट पीठासीन देवता माना जाता था। समय के देवता, शिव अपने सभी वैभव में, उज्जैन में शाश्वत शासन करते हैं। 

आज का सुविचार(Mahakal Darshan Ujjain Live

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
शुभ मंगलवार जय श्री हनुमान


RELATED ARTICLES

Most Popular