Search E-Paper WhatsApp

Magarmach Ka Video – जब खूंखार मगरमच्छ को लड़की ने दिया मसाज, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश 

By
On:

Magarmach Ka Video – आज के इस इंटरनेट के दौर में हर कोई फेमस होने के लिए तत्पर है फिर चाहे वो कोई भी हो बस उसे इंटरनेट पर सेंसेशन बनना है। कई बार लोग इस तरह के कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की खूंखार मगरमच्छ को मसाज करते हुए नजर आ रही है। वीडियो को देख कर आपके होश उड़ने वाले हैं। 

लड़की ने बिना डरे किया मसाज(Magarmach Ka Video)

मगरमच्छ बेहद खूंखार और जंगली होते हैं. वो अपने शिकार की चीर-फाड़ करने में जरा भी वक्त नहीं लगाते. अक्सर मगरमच्छ अपने शिकार को बड़ी ही बेदर्दी से जिंदा ही चबा जाते हैं. शायद यही वजह है कि इंसान तो दूर जंगली जानवर तक इनके आसपास भटकने से कतराते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ और नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़की बिना डरे….बड़े ही आराम से मगरमच्छ की मसाज करती नजर आ रही है. इस दौरान कभी वो मगरमच्छ के पैर दबा रही है, तो कभी कंधे. 

https://twitter.com/TheFigen_/status/1607825824509530121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1607825824509530121%7Ctwgr%5E8c28d9c6e801cedd05e26f952cc5df158a41f60d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fscary-video-video-of-girl-giving-body-massage-to-dreaded-crocodile-goes-viral-on-social-media-3644402

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Magarmach Ka Video)

वीडियो में मगरमच्छ को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वो भी मसाज का पूरा आनंद उठा रहा है. वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. वीडियो वाकई डरा देने वाला है, जिसे देखकर डर के साथ-साथ हैरानी भी हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 108.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News