magarmach ka video – मगरमच्छ का निवाला ले भागा कछुआ 

By
On:
Follow Us

फिर मगरमच्छ ने दे दिया झटका 

magarmach ka videoसोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देखना लोग काफी पसंद करते हैं। आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमे पानी में रहने वाला सबसे खूंखार जानवर मगरमच्छ अक्सर दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए नजर आता है लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कैसे एक नन्हा सा कछुआ खूंखार मगरमच्छ को चकमा दे जाता है। 

मगर का निवाला ले गया कछुआ | magarmach ka video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ नदी के किनारे आराम कर रहा है. कुछ ही देर में कोई मगरमच्छ के सामने खाने का टुकड़ा फेंकता है और वह धीरे-धीरे उसे खाने के लिए आगे बढ़ने लगता है. हालांकि, आपको गौर करना चाहिए कि मगरमच्छ के बगल कछुआ भी बैठा होता है और उसी क्षण वह तुरंत खाने के लिए लपकता है. वह अचानक कूदते हुए मगरमच्छ के सामने रखे भोजन के टुकड़े को पकड़ लेता है, लेकिन मगरमच्छ पर एक बार भी नजर डाले बिना उसे लेकर तैरने लगता है. हालांकि, मगरमच्छ इस दौरान कुछ नहीं नहीं कर पाता। 

https://twitter.com/Yoda4ever/status/1683849082085818373?s=20

वायरल हुआ वीडियो | magarmach ka video 

वीडियो 25 जुलाई को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो वायरल हो गया है. अब तक, इसे करीब 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा पोस्ट ने लोगों को कई प्रतिक्रियाएं शेयर करने के लिए प्रेरित किया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment