भारी डिस्काउंट के साथ जल्द लॉन्च न्यू MacBook Pro, मिलेंगे धाकड़ फीचर्स वस इतनी कीमत में,
MacBook Pro Launch Soon – टेक जायंट एप्पल अपने यूजर्स के लिए नया 24 इंच वाला iMac लाने की तैयारी में हैं। नए iMac के साथ साथ कंपनी ग्राहकों के लिए हाई एंड फीचर्स के साथ MacBook Pro मॉडल भी पेश करेगा। Mark Gurman की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कंपनी अक्टूबर महीने के अंत में बाजार में एक नया iMac और MacBook Pro को पेश कर सकती है। रिपोर्ट में इन दोनों प्रोडक्ट की लॉन्च डेट का भी खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़े – Renault Kardian SUV ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानिए कितना दमदार है इसका इंजन,
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल बाजार में MacBook के दो मॉडल पेश कर सकता है। इसमें एक मॉडल 13 इंच का होगा जबकि दूसरा मॉडल हाई एंड फीचर के साथ आने वाला Macbook Pro होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में iMac और MacBook Pro की सप्लाई बेहद कम हो गई है। इससे उम्मीद है कि दोनों ही नए मॉडल को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस महीने के अंत में एक इवेंट होस्ट कर सकती है।
इस दिन लॉन्च हो सकता है नया iMac
गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्केट में मैकबुक प्रो के हाई कॉन्फिग्रेशन वाले मॉडल और आईमैक के कई मॉडल पूरी तरह से बिक चुके हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार 30 अक्टूबर को नए मैकबुक प्रो और आईमैक को पेश कर सकती है। टेक जायंट ने 2 नवंबर को एक अर्ली मॉर्निग कॉल शेड्यूल की है। इसमें कंपनी पिछली तिमाही की वित्तीय कंडीशन के साथ दूसरी बातों को शेयर करेगी।

ये भी पढ़े – TVS Ronin का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?
अभी आने वाले 24 इंच iMac के फीचर्स को लेकर कंपनी ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो कंपनी नए iMac को M1 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस लॉन्च इवेंट में नया M3 चिपसेट भी लॉन्च कर सकता है।