त्योहारों की वजह से Tata Harrier के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड,
Tata Harrier SUVs – भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, टाटा की सबसे अधिक सेल होने वाली कार में से एक हैरियर है। मार्केट में इस कार को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़े – Tata Nexon SUVs जाइन और फीचर्स ने मार्किट में मचाई धूम, 6 एयरबैग के साथ मिलेगी ये सेफ्टी,
वाहन को इस साल के शुरुआत में ही एक अपडेट मिला था। अब वाहन निर्माता कंपनी 17 अक्टूबर 2023 को नई हैरियर को लेकर आएगी। लेकिन आप हैरियर के अभी वाले वेरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें, इस कार के लिए आपको लगभग छह सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।
कार की कीमत 15.20 लाख रुपये है
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price – इन जिलों में पेट्रोल-डीजल पर मिली राहत, जानें क्या है आज का भाव,
ये एसयूवी कुल XE, XM, XMS, XT+, XZ, XZ+ और XZA+(O) वेरिएंट में आती है। इस कार की कीमत 15.20 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं आप जो वेरिएंट को सेलेक्ट करेंगे उस हिसाब से ही आपको कार मिलेगी। हर वेरिएंट पर अलग अलग वेटिंग पीरियड है।