spot_img
HometrendingLive Updates - बोर में फसे बच्चे को निकालने शुरू की गई...

Live Updates – बोर में फसे बच्चे को निकालने शुरू की गई खुदाई, अंदर पहुंचाई गई ऑक्सीजन, लगाया जा रहा है कैमरा

Live Updates बैतूल के मांडवी गांव का रहने वाला 8 साल का तन्मय पिता सुनील साहू बोरवेल में गिर गया है। बताया जा रहा है की तन्मय कक्षा तीसरी का छात्र है हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू किए। मौके पर तहसीलदार आठनेर को भेजा गया है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस पहुचे मौके पर।

Live Updates – बोर में फसे बच्चे को निकालने शुरू की गई खुदाई

बताया जा रहा है कि यह हादसा किसान नानक चौहान के जूनावानी रोड पर स्थित खेत पर हुआ।नानक चौहान के खेत पर 2 साल पहले बोर हुआ था पानी नहीं निकलने के कारण बोर बंद पड़ा था । नानक चौहान ने पुलिस को बताया कि बोर के मुंह पर बोरी लगाई गई थी । लेकिन बच्चे ने कैसे हटा दी यह नहीं पता । एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है । टीआई अजय सोनी ने बताया है कि खुदाई का कार्य शुरू हो गया है और पूरी कोशिश है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए । परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बालक बोर में 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular