लांच हो गयी डुकाटी की ये सबसे सस्ती बाइक फिर भी इसकी कीमत स्कार्पियो से है ज्यादा जाने क्या है ऐसी खास बात इस बाइक में।

By
On:
Follow Us

लांच हो गयी डुकाटी की ये सबसे सस्ती बाइक फिर भी इसकी कीमत स्कार्पियो से है ज्यादा जाने क्या है ऐसी खास बात इस बाइक में।

लांच हो गयी डुकाटी की ये सबसे सस्ती बाइक फिर भी इसकी कीमत स्कार्पियो से है ज्यादा जाने क्या है ऐसी खास बात इस बाइक में। डुकाटी ने भारत में Streetfighter V2 बाइक को लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट स्ट्रीफाइटर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17.25 लाख रुपये है. डुकाटी ने इस बाइक को एक वेरिएंट और कलर ऑप्शन- के साथ लॉन्च किया है. भारत में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 का मुकाबला ट्रम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, BMW F 990 R और कावासाकी Z900 जैसी धाकड़ बाइक्स से होगा. नई बाइक को स्ट्रीटफाइटर V4 और V4S लाइनअप में शामिल किया गया है. इसलिए स्ट्रीटफाइटर V2 अपनी लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है. आइए डुकाटी की नई स्ट्रीटफाइटर बाइक की खासियत देखते हैं

लांच हो गयी डुकाटी की ये सबसे सस्ती बाइक फिर भी

  1. स्ट्रीटफाइटर V2 का डिजाइन स्ट्रीटफाइटर V4 की जैसा ही है. इसलिए लेटेस्ट बाइक में भी V शेप की LED DRLs मिलती हैं. डुकाटी ने नई स्ट्रीटफाइटर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिल्वर रेडिएटर श्राउड्स, अंडरबैली एक्जॉस्ट सिस्टम, सिंगल-साइडेड स्विंगार्म, इंजन काउल जैसी चीजें दी हैं.
  2. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 बाइक 955 cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है. इसे 90 डिग्री कॉन्फिगरेशन में लगाया गया है, जिसे डुकाटी सुपरक्वाड्रो कहता है. इस इंजन में लिक्विड-कूलिंग और डुकाटी का डेस्मोड्रोमिक वाल्व सिस्टम मिलता है.
  3. नई स्ट्रीटफाइटर बाइक में बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. थ्रॉटल बॉडी को राइड बाय वायर सिस्टम के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जाता है. इंजन के अलावा स्ट्रीटफाइटर V2 का एक्जॉस्ट सिस्टम भी Panigale V2 के जैसा है.
  4. स्ट्रीटफाइटर V2 बाइक की सर्विस के लिए 12,000 किलोमीटर राइडिंग या 12 महीने सेट किया गया है. वहीं, हर 24,000 किलोमीटर की राइडिंग से बाद वाल्व क्लियरेंस चेक कराना होगा. नई बाइक में तीन राइड मोड- स्पोर्ट, रोड और वेट मिलते हैं
  1. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17.25 लाख रुपये है. वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कोर्पियो N के बेस वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस कारट्रेड वेबसाइट के अनुसार 11.99 लाख रुपये है. अपने लाइनअप में सस्ती होने के बावजूद स्ट्रीटफाइटर V2 स्कोर्पियो के दोनों ही मॉडल से महंगी है.
  2. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 का 4.3-इंच TFT डैश दिया गया है. यह डैश आपको कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल के साथ-साथ तीनों राइड मोड के बीच टॉगल जैसे कई राइडर एड्स को कंट्रोल करने की अनुमति देता है.

Leave a Comment