आवेदन के पहले दिन ही जिले को मिली उपलब्धि
Ladli Behna Yojana – बैतूल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना के आवेदन के पहले दिन अच्छा प्रतिसाद मिला है। बैतूल जिले की स्थिति प्रदेश में टॉपटेन में है और शहरी क्षेत्र में 8 वें नंबर पर है। तकनीकी परेशानियों के बाद भी पहले दिन जिले में 1334 आवेदन जमा किए गए।
आवेदन जमा करवाने के लिए नगरीय क्षेत्र में शिविर भी लगवाए गए हैं। आवेदन जमा करने वाले सरकारी कर्मचारी हितग्राहियों की मदद कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में बैतूल नगर पालिका, जनपद पंचायत क्षेत्र में मुलताई का अच्छा प्रदर्शन रहा है। योजना के पहले दिन मध्यप्रदेश में 42 हजार 966 आवेदन जमा हुए हैं। टॉपटेन सूची में बालाघाट पहले नंबर पर है।
टॉपटेन सूची में यह जिले शामिल | Ladli Behna Yojana
लाड़ली बहना योजना में हितग्राहियों के आवेदन करने के मामले में पहले दिन सबसे ज्यादा आवेदन बालाघाट जिले में 4515 जमा हुए हैं। बुरहानपुर में 3909, मंदसौर में 3037, उज्जैन में 2499, सीहोर में 2265, खरगौन में 2105, बडवानी में 1800, रतलाम में 1691, रायसेन 1584 और बैतूल में 1334 आवेदन जमा हुए हैं।
टापटेन में आए बैतूल जिले को लेकर बताया जा रहा है कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने निर्देश दिए थे कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवेदन जमा करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और आवेदन जमा करवाने में उनकी पूरी मदद की जाए। इसी का असर है कि बैतूल प्रदेश के टॉपटेन में शामिल हुआ है।
बैतूल नगर पालिका रही अव्वल | Ladli Behna Yojana
प्रदेश में जिले की स्थिति टॉपटेन में आने के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन हुआ है। पहले दिन नगर पालिका बैतूल में 261 आवेदन जमा हुए हैं। बैतूल नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला की टीम ने लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के आवेदन जमा करवाने में मदद की जिसका परिणाम है कि पहले दिन ही बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए।
लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को आवेदन जमा करने के लिए लगाए गए शिविर में उनके बैठने, पेयजल, धूप से बचाव के लिए टैंट की भी व्यवस्था की गई थी। सीएमओ श्री बुंदेला लगातार मानीटरिंग भी करते नजर आए।
मुलताई जनपद में सबसे ज्यादा | Ladli Behna Yojana
शहरी और जनपद क्षेत्र में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों ने जमा किए गए आवेदन की स्थिति इस प्रकार है। नगर परिषद आठनेर 58, चिचोली 12, बैतूलबाजार 13, भैंसदेही 17, नगर पालिका आमला 19, नपा बैतूल 261, नपा सारनी 30, नपा मुलताई 10, जनपद पंचायत आमला 70, आठनेर 99, बैतूल 80, भैंसदेही 3, भीमपुर 64, चिचोली 28, घोड़ाडोंगरी 87, मुलताई 403, प्रभात पट्टन 68 और जनपद शाहपुर में 10 आवेदन जमा हुए।