बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करते हुए पकड़ी गई लड़की, माँ ने कर दी जमकर पिटाई | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – लुटेरे ने पेट्रोल के बहाने लगा दिया चूना, मदद करने वाले की बाइक पर ही कर हाथ साफ | देखे वीडियो
Ladki ki Pitai ka Video – प्यार किया है कोई चोरी नहीं, प्यार करने वाले किसी से डरते नहीं, प्यार को जिंदा रखने के लिए बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं जो लोगों के सिर पर प्यार का खुमार चढ़ा देता है। लेकिन ये गाने तब धरे के धरे रह जाते हैं जब मां-बाप को आपके प्यार के बारे में पता चल जाता है। उन्हें जरा भी देर नहीं लगती प्यार का भूत आपके सिर से उतारने में। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मम्मी जी अपनी बेटी के सिर से प्यार का भूत उतारते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करते हुए पकड़ी गई लड़की, माँ ने कर दी जमकर पिटाई | देखे वीडियो pic.twitter.com/S8vf0OegEq
— Saurabh Misra (@saurmisra) December 5, 2023
ये भी पढ़े – Apache RTR 160 4V भारत में हुई लॉन्च, जानिए पहले से कितना बदल गई ये बाइक?
लड़के से फोन पर बात करते हुए पकड़ी गई लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से छुपकर बात कर रही थी। तभी उसकी मां उसकी सारी बातें सुन लेती है और अचानक से बेटी के पास आ जाती है। लड़की की मां उससे पूछती है कि ये बाबू कौन है? किसे I Love You बाबू कह रही है। लड़की मम्मी की बातों पर चुप रहती है और कुछ नहीं बोलती है। इस पर लड़की की मां उसकी धुनाई करने लगती है और कहती है कि खाना नहीं खाना है और इन्हें बाबू बनना है। लड़की की मां लगाता उसे मारे जा रही है और लड़की रोने लगती है। इसके बाद उसकी मम्मी बोलती है कि मैं तुम्हारा फोन ले जा रही हूं और तुम्हारे पापा को दिखाती हूं। इतने में लड़की अपनी मां के हाथों से फोन छीनने लगती है। फिर उसकी मां जो धुनाई करती है यह देख आप भी लड़की पर तरस खाने लगेंगे।