Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladki Ka Viral Video – जेब में छुरा रख मॉल घूम रही लड़की ने किया कुछ ऐसा, देख कर सब हुए हैरान   

By
On:

Ladki Ka Viral Videoइंटरनेट पर सोशल  मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आए  दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो ऐसे तो काफी मजेदार होते हैं तो वहीं कई हैरान करने वाले होते हैं। कई बार हम जैसा देखते हैं जरुरी नहीं की सच वही हो अब आप खुद ही देख लीजिए।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक  वीडियो इन दिनों  जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की मॉल में घूम रही है और उसके जेब में छुरा रखा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आगे लड़की कुछ ऐसा करते नजर आती है की सबके होश उड़ जाते हैं। 

Also Read – Mahindra SUV Price Hike – Mahindra ने बढ़ाई इस SUV की कीमत, जारी हुई प्राइस लिस्ट  

लड़की ने निकाला जेब में रखा औजार | Ladki Ka Viral Video 

दरअसल, इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. उस यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि इसकी उम्मीद नहीं थी. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की शॉपिंग मॉल की ऑटोमेटिक सीढ़ी पर चढ़ती नजर आ रही है, जबकि उसके पैंट के पिछले हिस्से में एक औजार जैसे चीज नजर आ रही है. बाद में उसे निकालते हुए भी नजर आई.

Also Read – How Spider Make Web – इस तरह मकड़ी के अंदर आता है इतना जाल, होता है सबसे मजबूत  

छुरा निकालते ही लड़की ने सबको किया हैरान | Ladki Ka Viral Video 

वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगा कि यह एक बड़ा सा छुरा है जो उसने नीचे जेब में रखा हुआ है. लेकिन जैसे ही उसने छुरे को बाहर निकाला, उसकी सच्चाई सामने आ गई. असल में यह छुरा नहीं था बल्कि एक मोबाइल का कवर था जो दिखने में एक छुरा जैसा नजर आ रहा था.

https://twitter.com/TheFigen_/status/1615816477323427840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615816477323427840%7Ctwgr%5E06cc9f0ecfd7f96d321dde609749ece584326210%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fgirl-entery-with-knife-shape-mobile-cover-in-shopping-mall-video-viral%2F1547722

वायरल वीडियो में दिखी सच्चाई | Ladki Ka Viral Video 

जिसने भी पहली बार में उसे देखा, वह चौंक गया. उसे पहली बार देखकर ऐसा लगा कि यह सच में छुरा है लेकिन यह छुरा नहीं  था. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. पहले तो कुछ लोगों को छुरा ही लगा, उन्होंने सवाल उठाया शॉपिंग मॉल में कैसे एंट्री हो गई. लेकिन जब उन्होंने पूरा वीडियो देखा तो सच्चाई सामने आ गई.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Ladki Ka Viral Video – जेब में छुरा रख मॉल घूम रही लड़की ने किया कुछ ऐसा, देख कर सब हुए हैरान   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News