Ladki Ka Viral Video – सोशल मीडिया पर अक्सर कई स्टंट वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ तो काफी खतरनाक होते हैं जिन्हे देखते ही आप अपनी उंगलिया दांतो तले दबा लेंगे। ऐसा ही एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की साइकिल चलाते हुए रस्सी कूद रही है जिसे हम अंग्रेजी में rope skipping भी कहते हैं। जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया।
Also Read – Anand Mahindra Tweet – आनंद महिंद्रा ने याद किया पुराना समय, शेयर किया ये वीडियो
Instagram पर आया वीडियो(Ladki Ka Viral Video)
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस यूजर का नाम बुशरा है और इसमें लिखा गया है कि यह स्किपिंग(Skipping) यानी रस्सी कूदने का वीडियो(Video) कैसा लगा. इस वीडियो में देखकर लग रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर लड़की अपनी साइकिल लेकर जा रही है और थोड़ी देर में उसके दोनों हाथ में एक रस्सी होती है.
Also Read – Side Effects of Peanut – ये लोग भूल कर भी न कहे मूंगफल्ली, शरीर पर पड़ेगा बुरा असर
इस स्टंट के लिए की होगी Practice(Ladki Ka Viral Video)
हैरानी की बात तब होती है जब वह साइकिल भी चला रही होती है और दोनों हाथों से रस्सी भी कूदती हुई दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की इतनी आसानी तरीके से यह सब कर रही है, इस बिना प्रैक्टिस के संभव नहीं है. यह पहली बार में ऐसा कर दिखाना बहुत ही मुश्किल होगा. वीडियो को देख कर लग रहा है कि इस लड़की ने इसी स्टंट करने के लिए काफी मेहनत की है.फिलहाल जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ लोग चौंक गए. उनको लगा कि इस वीडियो को एडिट किया गया है या छेड़छाड़ करके बनाया गया. लेकिन यह वाकई में सच है और लड़की ने ऐसा कर दिखाया है. यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इसे ट्राई ना करें जब तक इसमें आप एक्सपर्ट ना हो जाएं. फिलहाल इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.