Hometrendingviral video : कुर्सी में फस गयी बच्चे की गर्दन सर निकालने...

viral video : कुर्सी में फस गयी बच्चे की गर्दन सर निकालने आये लोग भी देखते ही रह गए

Viral Video Today: बच्चे हैं शरारत तो करेंगे ही. लेकिन कई बार उनकी शरारत इतनी बढ़ जाती है कि मां-बाप भी परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं कई बच्चे शरारत के चक्कर में खुद को ही बड़ी मुसीबत में डाल लेते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक बच्चे से जुड़ा है. बच्चा शरारत करते-करते कुर्सी में अपना सिर फंसा गया. फिर क्या था वो वहीं तड़पने लगा. पहले तो सबको लगा कि वो कोई शरारत कर रहा होगा, लेकिन कुछ देर बाद जब सबको पता चला कि वो सही में कुर्सी के अंदर फंस गया है तब जाकर लोग उसकी सहायता के लिए आगे आए

कुर्सी में फंस गया बच्चा

बच्चे खेलते-खेलते कई बार खुद को मुसीबत में डाल ही लेते हैं. इस वायरल वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है.इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुर्सी के पिछले हिस्से में दिख रहे गैप में किस तरह एक बच्चे का सिर अटका हुआ है.वो तड़प रहा है कि कोई उसे बाहर निकाले. बच्चे को निकालने के लिए भीड़ भी वहां जुट गई लेकिन लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे बाहर निकालें

सहमा देगा यह नजारा

इस दृश्य को देख कोई भी अंदर तक सहम उठेगा. वीडियो को earth.brains नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक शख्स लिखते हैं, ‘बच्चे हमेशा इसी तरह की चीज करते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा है, पहले सोचो, ‘वह टांगों के साथ अंदर आया है. इसलिए उसी दिशा में उसे बाहर खींचे.’ इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज और लाइक्स पड़ चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular