Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोरबा खदान हादसा: कोयला चोरी के दौरान धंसी मिट्टी, दो की मौत, एक घायल

By
On:

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाली साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा कोयला खदान में एक दुखद घटना सामने आई है. मंगलवार की सुबह मिट्टी धंसने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा दीपका थाना क्षेत्र में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, विशाल यादव और धन सिंह कंवर इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वहीं साहिल धनवार गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि तीनों युवक मंगलवार सुबह कोयला चोरी करने के इरादे से खदान में घुसे थे. वे सब्बल और अन्य उपकरणों की मदद से कोयला निकालने के लिए खुदाई कर रहे थे. तभी अचानक खदान की मिट्टी धंस गई और तीनों युवक लगभग 20-25 फीट गहरी खदान में दब गए. साहिल धनवार किसी तरह खदान से बाहर निकलने में सफल रहा और उसने घटना की जानकारी दी. वह मौके पर मौजूद परिजन हेमंत सागर ने बताया कि युवक घर में चूल्हा जलाने के लिए कोयला लेने खदान गए थे.

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
कोरबा जिले में SECL की कई ओपन कास्ट कोयला खदानें संचालित हैं. यहां कोयले की आसान उपलब्धता के कारण आसपास के ग्रामीण अक्सर खाना पकाने जैसे घरेलू उपयोग के लिए कोयला चोरी करने के लिए खदानों में चले जाते हैं. एसईसीएल के लिए यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि पहले भी कोयला चोरी के दौरान कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

जांच में जुटी पुलिस
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने इस बारे में बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि कुछ लोग गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर कोयला निकालने गए थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या खदान में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था. इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News