Komaki Flora Electric Scooter मात्र 10 रुपए की बिजली में चलेगा 100km, कीमत वस इतनी,

Komaki Flora Electric Scooter: भारत के मार्केट में पेट्रोल इंजन वाली ऑटोमोबाइल की मांग तेजी से गिरती हुई नजर आ रही है, खासकर वैसे ऑटोमोबाइल जिन्हे पर्सनली उसे के लिए खरीदा जाए। दो पहिया ऑटोमोबाइल में सबसे ज्यादा पेट्रोल इंजन से चलने वाली ऑटोमोबाइल की मांग काम होती जा रही है। और इनके जगह पे इलेक्ट्रिक से चलने वाले ऑटोमोबाइल की मांग बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी आपको आज जानकारी देने वाले है एक ऐसे Komaki Flora Electric Scooter के बारे में जिसे मात्र 10 रुपए की बिजली में चलेगा 100km तक की दूरी तय की जा सकेगी।

यह भी पढ़े - Royal Enfield को टक्कर देने लांच हुई ये धांसू और कम कीमत वाली बुलेट, दाम सिर्फ इतना

Komaki Flora Electric Scooter की रेंज, बैटरी और कलर ऑप्शन

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे है उसका नाम Komaki Flora Electric Scooter है। इसमें आपको बेहतर रेंज देखने को मिलता है जिसे आप सिंगल चार्ज पे 80 से 100km तक की दूरी तक चला सकते है। वही इसमें आपको लीथियम आयन की बैटरी मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप चार कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है जिसमे आपको जेट ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और रेड कलर में खरीद सकते है।

इस Komaki Flora Electric Scooter की डिजाइनिंग की बात की जाए तो इसकी डीजनिंग पे भी अच्छा खासा ध्यान दिया गया है। और इसे बेहतर शेप और लुक देने की कोसिस की गई है। वही इसकी चार्जिंग टाइम की बात की तो इसे पूरी तरीके से चार्ज हों में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है। वही इसे पूरी तरीके से चार्ज हों में करीब 1.8 से लेकर 2 यूनिट तक की बिजली का खर्च आता है। यानी की आप इसे करीब 10 रुपए के खर्च पे फुल चार्ज कर सकते है और आसानी से 100km की दूरी तक चला सकते है।

यह भी पढ़े - KL Rahul Athiya Wedding: राहुल और अथिया की शादी लेके कुछ बातें आई सामने, सलमान और MS धोनी का भी नाम शामिल,

Komaki Flora Electric Scooter की कीमत

अब बात करते है इस Komaki Flora Electric Scooter की कीमत की तो इसे आप मार्केट से आसानी से खरीद पाएंगे, इसके लिए आपको करीब 79,000 रुपए खर्च करने होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक और खास बेनिफिट देखने को मिलता है जो की है गियर मोड और रिवर्स के लिए स्विच जिससे आप इसे बैक आसानी से कर पाएंगे.

Leave a Comment