Kisan Ka Jugaad – किसान ने अपनी फसल को पक्षियों से बचाने लगाया Jugaad 

By
Last updated:
Follow Us

मक्के की फसल में फिट कर दी बोतल 

Kisan Ka Jugaadजुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों का कोई तोड़ नहीं है ये अपना काम आसान बनाने के लिए तरह तरह के अलग अलग जुगाड़ अपनाते है। अक्सर मुसीबत के समय में भी इनके जुगाड़ ही इनके काम आते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं  जिनमे की आपको अलग अलग तरह की कलाकारी देखने के लिए मिल जाएगी। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर तगड़े देसी जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक किसान भाई ने अपनी मक्के की फसल को पक्षियों से सुरक्षित रखने के लिए तगड़ा इंजीनियर दिमाग लगाया है जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह किसान भाई ने अपनी मक्के की फसल को बोतल से कवर कर दिया है। 

मक्के की फसल बचाने लगाया तगड़ा जुगाड़ | Kisan Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे मक्के के खेत में तैयार फसल को पक्षियों से बचाने के लिए भुट्टे को प्लास्टिक की बोतल से कवर किया गया है। ताकि पक्षी उसके दाने ना खा सकें। वीडियो में आ रही आवाज के अनुसार  शख्स बता रहा है कि जैसे ही मक्के की फसल तैयार होती है तो पक्षी खेत में आने लगते हैं और मक्के के दाने खाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में किसान को खेत में रहकर फसल की रखवाली करनी पड़ती है और पक्षियों भगाना पड़ता है। इसलिए एक किसान ने अपनी फसल को पक्षियों से बचाने के लिए अनोखा तरीका इजाद किया।

वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Jugaad 

किसान भाई के इस तगड़े जुगाड़ से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर rk_khan_facts नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 29 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस जुगाड़ पर सवाल खड़े किए हैं तो कुछ इसे इफ्फेक्टिव बता रहे हैं। वीडियो पर और भी अलग अलग प्रतिक्रिआएं देखने मिल रही हैं। 

Source Internet