Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rope Making Video – देखें नारियल के खोल से रस्सी तैयार होने की पूरी प्रक्रिया 

By
Last updated:

इस तरह से लोग करते हैं लाखों का बिज़नेस 

Rope Making Videoप्रकृति में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिसमे अलग अलग उपयोग होते हैं। उन्ही में से एक है नारियल जिसे कई अलग अलग तरीकों से प्रयोग किया जाता है जैसे की सबसे पहले नारियल का पानी पिया जाता है उसके बाद बचे हुए नारियल के खोल को इस्तेमाल में लिया जाता है। दरअसल बचे हुए नारियल के इस खोल से मजबूत रस्सी बनाई जाती है। आज हम आपको इस नारियल के खोल से रस्सी बनने तक की पूरी प्रक्रिया दिखाने वाले हैं। 

ऐसे तो हम और आप अक्सर नारियल पीने के बाद में उसे फेंक दिया करते हैं क्यूंकि ये हमारे किसी काम का नहीं होता है। मगर उसे एक जगह जमा किया जाता है. इसके बाद इनसे किया जाता है करोड़ों का कारोबार. जी हां, इस खोल से करोड़ों का बिजनेस किया जाता है। 

नारियल के खोल से रस्सी | Rope Making Video 

आप सभी ने कभी न कभी रस्सी का इस्तेमाल तो किया ही होगा। इन रस्सियों को इसी नारियल की खोली से बनाया जाता है. डाभ पीने के बाद जिस खोल को हम फेंक देते हैं, उसे एक जगह जमा किया जाता है. इसके बाद मजदुर इन खोलों को तोड़कर एक पाइल बनाते हैं. ये पाइल फैक्ट्री जाती है, जहां रस्सियां तैयार की जाती है। 

रस्सी तैयार होने की प्रक्रिया | Rope Making Video 

पाइल ट्रक में लोड कर फैक्ट्री पहुंचाया जाता है. वहां मशीन में डालकर इन खोलों को पाउडर में बदल दिया जाता है. धीरे-धीरे प्रेशर से इस पाउडर को लंबे तार में बदला जाता है, जिसे मशीन के ही जरिये रस्सी में बदल दिया जाता है. ये रस्सियां नेचुरल होती हैं. साथ ही इनकी मजबूती पर कोई सवाल उठा नहीं सकता. हालांकि, अब कई जगहों पर प्लास्टिक की रस्सियां यूज होने लगी है. लेकिन इन नेचुरल रस्सियों से स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को बूस्ट किया जाता है। 

source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News