King Cobra Ka Video – टीन के डिब्बों के बीच छिपा था किंग कोबरा, किया रेस्क्यू 

By
Last updated:
Follow Us

King Cobra Ka Videoसांपों की दुनिया में ऐसे तो कई सांप पाए जाते हैं जिनमे से कुछ काफी खतरनाक होते हैं कुछ नॉर्मल होते हैं लेकिन खतरनाक सांपों में एक सांप है किंग कोबरा जो की अगर किसी को डस  ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है। ऐसे में अगर इस तरह का खतरनाक सांप अगर कहीं भी दिखाई दे तो सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू करने वाले को बुला लेना चाहिए। 

टीन के पीपो बीच में दिखाई दिया काला कोबरा | King Cobra Ka Video

घटना ग्राम छोटी चिकली महादेव डांगे जी के यहां की है गुड़घानी में टीन के पीपो बीच में दिखाई दिया काला कोबरा सांप बाल बाल बची लेबर की जान ग्राम चिकली में लेबरों द्वारा ट्रक में पीपों को लोड किया जा रहा था तभी पेपर को हाथ लगाते ही कोबरा सांप दिखाई पड़ा जैसे ही कोबरा सांप दिखाई दिया काम कर रहे व्यक्ति की हालत खराब हो गई | 

स्नेक कैचर को दी जानकारी | King Cobra Ka Video 

सांप को देखते ही फिर उन्होंने सभी को उसकी जानकारी दी और वहां से दूर रहने की सलाह दी तभी श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी जानकारी दी गई जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया कोबरा सांप तकरीबन 5 फीट के आसपास का था जो कि एक जहरीला सांप होता है सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे पर्यावरण में छोड़ दिया गया |

Leave a Comment