King Cobra Ka Video – कोबरा पर गोली चलाने की गलती कर बैठा शख्स, नागराज ने मौका मिलते ही कर दिया हमला  

By
Last updated:
Follow Us

King Cobra Ka Videoकहते हैं जैसा करोगे वैसा भरोगे अक्सर ये बात सच साबित हो जाती है, कई लोग तो ये भी कहते है की कर्मो फल जरूर मिलता है किसी को जल्दी मिल जाता है तो किसी को देर से। हम ये सब बातें इसीलिए कर रहे हैं क्यूंकि एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर जम कर वायरल है। अब कुछ न कुछ कारनामा हुआ होगा तभी वीडियो वायरल हुआ, दरअसल एक शख्स फन फैलाए बैठे कोबरा पर गोली चला देता है जिससे कोबरा बच तो जाता है लेकिन नागराज को बात रास नहीं आती है और वो उस शख्स की तरफ आ जाते हैं उसके बाद कैमरा हिलने लगता है जिससे साफ़ है की नागराज ने भी शख्स तक पहुँच चुके हैं।   

किंग कोबरा पर चलाई गोली(King Cobra Ka Video

वीडियो की शुरूआत में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कच्चे रास्ते पर किंग कोबरा बैठा हुआ होता है. इस दौरान कोबरा के सामने एक कार आकर खड़ी हो जाती है, जिसमें सवार एक शख्स अपनी रिवॉल्वर निकालकर कोबरा पर निशाना साधने लगता है. शख्स एक के बाद एक कोबरा पर कई बार फायर करता है. हालांकि, हर बार निशाना चूक जाता है और कोबरा बच जाता है, लेकिन कार में बैठे शख्स की इस हरकत पर कोबरा गुस्से में आग बबूला हो जाता है और फन फैलाकर कर शख्स पर हमला बोल देता है.

ये भी पढ़िए – Optical Illusion – जैसे ही जंगल पहुंचा शिकारी तो छिप गया खरगोश, ढूंढ कर दिखाने का है चैलेंज  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(King Cobra Ka Video) 

कोबरा के हमले के बाद शख्स की हालत खराब हो जाती है. वीडियो में शख्स जोर-जोर से चिल्लाता सुनाई दे रहा है. हालांकि, वीडियो यहीं खत्म हो जाता है और पता नहीं चल पाता कि इसके बाद क्या हुआ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @Instantregretss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 176.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Source – Internet 

(*Disclaimer* ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, किसी भी तरह से किसी भी जानवर को नुक्सान पहुँचाना गैर क़ानूनी है। खबरवाणी इस का समर्थन हरगिज नहीं करता है)

Leave a Comment