HometrendingKing Cobra ka khatarnak badla : खतरनाक कोबरा की पूँछ पकड़ रहा...

King Cobra ka khatarnak badla : खतरनाक कोबरा की पूँछ पकड़ रहा था शख्स, कोबरा ने पलटकर कर दिया वार  

{King Cobra ka khatarnak badla} – इंटेरेंट की दुनिया में कई ऐसे वीडियो है जो हसाने वाले भी हैं और डराने वाले भी कई बार हमें लगता है की सिचुएशन हमारे हाथ में है लेकिन ऐसा नहीं होता है इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स खतरनाक कोबरा को पूँछ से पकडे हुए है और वो शायद उसके साथ खेलना चाह रहा है लेकिन ये सब शायद नागराज को रास नहीं आया और उन्होंने शख्स पर पलट कर हमला कर दिया और ये सब कुछ वहां बैठे एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया। 

सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं फिर चाहे वो सांप कैसा भी हो ज्यादातर लोग उससे घबराते ही दिखते हैं। सब यही चाहते हैं कि सांपों से उनका पाला कभी ना पड़े। लेकिन कुछ ऐसे भी लोगों की तादाद है जो सांपों के साथ ऐसा खेल कर देते हैं जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर अब एक किंग कोबरा का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा को छेड़ते नजर आ रहा है। इससे किंग कोबरा बुरी तरह बिगड़ गया और पूछ पकड़कर खींच रहे शख्स के प्राइवेट पार्ट पर डस लिया। फ्रेम में ये दृश्य खूब डरा देने वाला भी लगता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर snake._.world नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही अभी तक इस वीडियो पर 2,870 लाइक आ चुके हैं और लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं। 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular