King Cobra aur nevle ki ladai : जब आपस मे भिड़ गए खतरनाक किंग कोबरा और नेवला, आखिर मे अंजाम हुआ ये

By
On:
Follow Us

{King Cobra aur nevle ki ladai} – अगर सिर्फ साँपो की बात हो तो लोग पसीना छोड़ देते हैं और उसमे भी अगर किंग कोबरा तो लोग नाम सुन कर ही खौफ खाने लगते हैं। लेकिन एक तरफ जहाँ डर और खौफ है वहीं दूसरी ओर लोग इनके वीडियो भी काफी देखना पसंद करते हैं इन दिनों किंग कोबरा और नेवले की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग जम कर शेयर भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल में एक किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त फाइट होती दिख रही है. इस नजारे को देख कोई भी दहशत में आ सकता है.

कोबरा और नेवले की जोरदार लड़ाई

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक जंगल में किंग कोबरा और नेवला आमने-सामने पड़ जाते हैं. फिर क्या था स्वभाव के अनुसार दोनों आपस में बुरी तरह से भिड़ जाते हैं. दोनों में इतनी भयंकर फाइट चलती है कि देखते ही कोई भी हिल जाएगा. कभी सांप नेवले पर अटैक करता है तो कभी नेवला सांप पर हमला करता है. अंत में सांप, नेवले को कई बार डस भी लेता है. लेकिन नेवला उसे मार कर ही दम लेता है.मौके पर ही दोनों की मौत भी हो जाती है.

दोनों को गवाना पड़ी जान

किंग कोबरा और नेवला को आप वीडियो के अंत में देखेंगे कि दोनों ने ही अपनी जान गंवा दी है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को africanwildlife1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, नेवला और किंग कोबरा की लड़ाई. वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स के धड़ाधड़ रिएक्शन भी आने लगे हैं.

Source – Internet

Leave a Comment