King Cobra : भीषण गर्मी में जब कोबरा ने किए स्नान

By
On:
Follow Us

मुलताई के सर्रा गांव में जानवरों के कोठे में शुक्रवार की सुबह एक कोबरा सांप निकलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत सर्पमित्र को सूचना दी।

सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे की रेस्क्यू के बाद कोबरा को पकड़ा।इसके बाद उसे स्नान करवाया,लगभग 10 मिनट तक साप पानी के फव्वारे में खेलता रहा।इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि सर्रा निवासी रामदास नरवरे के मवेशी बांधने के कोठे में चारा डालने के लिए उनकी पत्नी गई हुई थी।जैसे उन्होंने भूसा भरने के लिए भूसे में हाथ डाला तो उनके हाथ में कोबरा आ गया। उन्होंने तुरंत ही परिजनों को इसकी सूचना दी।परिजनों ने तुरंत ही सर्पमित्र बुला लिया।

सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने कोठे की लकड़ियों में छुपे कोबरा को लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा।बाद में उसे पानी से स्नान करवाया एवं पानी पिलाया, इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि साप की रेस्क्यू के दौरान साप बहुत अधिक घबरा गया था, ऐसे में पानी डालकर उसे शांत किया गया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Comment