आपने शेर को शिकार करते हुए जरूर देखा होगा जो वजन में खूब भारी भैंसे को भी आसानी से काबू में कर लेता है. मगर क्या कभी किसी सांप को किंग कोबरा का शिकार करते हुए देखा है?
अगर नहीं तो अभी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है. जिसमें एक विशालकाय सांप शिकार के लिए किंग कोबरा के बिल में जा घुसा.
किंग कोबरा के शिकार के लिए बिल में जा घुसा सांप
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि विशालकाय सांप शिकार की तलाश में यहां वहां टहल रहा है. तभी उसकी नजर सांप के बिल पर पड़ी, जिसे देखकर उसे सहज ही अंदाजा हो गया शिकार इसके अंदर ही है. देख सकते हैं कि सांप तुरंत बिल के अंदर जा घुसा जहां कई फीट लंबा किंग कोबरा आराम फरमा रहा था. इसमें सांप ने कोबरा का फन अपने मुंह दबोच लिया और उसे बाहर खींच लाया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखने लायक है.
हैरान करने वाली बता है कि सांप कुछ ही समय में जिंदा किंग कोबरा निगल भी गया. वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर अपलोड किया गया है जो अभी लाखों व्यूज बटोर चुका है जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।
Source – Internet
Recent Comments