King Cobra : खतरनाक कोबरा से खिलवाड़ इस शख्स को पड़ सकता था भारी, पलट कर किया वॉर  

By
On:
Follow Us
King Cobraअगर हम सांपो की बात करें तो हर कोई घबरा जाता है लेकिन अगर उसमे भी किंग कोबरा(Cobra) हो तो नाम सुन कर ही पसीने छूट जाते हैं लेकिन भी कई लोग ऐसे होते है जो इनसे खिलवाड़ करने में पीछे नहीं हटते लेकिन ऐसे में उन्हें भी खतरा होता है क्यूंकि अगर कोबरा पलट कर वार कर दे तो लेने के देने पड़ जाते है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स लगभग 10 से 12 फीट लम्बे कोबरा(Cobra) की पूछ पकड़ कर खिलवाड़ कर रहा है। अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो उस शख्स की जान जा सकती थी। 
सांप(sanp) से खिलवाड़ पड़ सकता था भारी 
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स जंगल में करीब 10 फीट लंबे कोबरा(Cobra) की पूंछ पकड़ लेता है. कोबरा उसकी हरकत पर काफी गुस्से में भी आ जाता है. वो कई बार उसे डसने की कोशिश भी करता है लेकिन नाकाम रहता है. शख्स बार-बार कोबरा(Cobra) को परेशान करता नजर आ रहा है.
कोबरा(Cobra) की पूँछ से कर रहा था खिलवाड़ 
आगे आप देखेंगे कि शख्स बिना डरे किस तरह से कोबरा की पूंछ पकड़ लेता है और धीरे-धीरे मूव करता है. उसकी नजर सांप(sanp) की हरकत पर भी होती है. सांप पलटकर कई बार उसे चेतावनी देने की कोशिश भी करता है लेकिन वो फिर भी नहीं मानता है. वीडियो में शख्स का सांप(sanp) के साथ सिर्फ खिलवाड़ ही दिखाया गया है. अगर यहां उसने जरा सी भी लापरवाही कर दी होगी तो बात उसकी जान जाने पर आ गई होगी. वीडियो को earthpix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Source – Internet 

Leave a Comment