King Cobra : हैरान करता वीडियो, जब जूते में अचानक निकला खतरनाक कोबरा

By
On:
Follow Us

इस चिलचिलाती धूप ने हर किसी को परेशान कर रखा है फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए छाव के तलाश में घरों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला दादरखुर्द से लगे ढेलवाड़ीह बस्ती में देखने को मिला। जहां एक व्यक्ति के घर सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चे जूते पहनने के लिए जूता निकाला ही था कि जूते के अंदर से साक्षात नागराज महराज निकल बैठे

फिर क्या था जूते को फेक दिया.आस पास चीख पुकार मच गई, तब भी कोबरा सांप बाहर नहीं आया, तब कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे ठोकरी से ढक दिया,

कुछ देर बाद कोबरा को टोकरी से आज़ाद करवाया और जूते के अंदर से बाहर निकाल रेस्क्यू किया, तब जाकर घर वालों के साथ गांव वालो ने राहत की सांस ली.

Leave a Comment