Homeमध्यप्रदेशKing Cobra : हैरान करता वीडियो, जब जूते में अचानक निकला खतरनाक...

King Cobra : हैरान करता वीडियो, जब जूते में अचानक निकला खतरनाक कोबरा

इस चिलचिलाती धूप ने हर किसी को परेशान कर रखा है फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए छाव के तलाश में घरों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला दादरखुर्द से लगे ढेलवाड़ीह बस्ती में देखने को मिला। जहां एक व्यक्ति के घर सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चे जूते पहनने के लिए जूता निकाला ही था कि जूते के अंदर से साक्षात नागराज महराज निकल बैठे

फिर क्या था जूते को फेक दिया.आस पास चीख पुकार मच गई, तब भी कोबरा सांप बाहर नहीं आया, तब कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे ठोकरी से ढक दिया,

कुछ देर बाद कोबरा को टोकरी से आज़ाद करवाया और जूते के अंदर से बाहर निकाल रेस्क्यू किया, तब जाकर घर वालों के साथ गांव वालो ने राहत की सांस ली.

RELATED ARTICLES

Most Popular