Hyundai Venue और Tata Nexon का बिस्कुट मुराने आ रही है Kia Syros, धमाकेदार फीचर्स के साथ 19 दिसंबर को मचाएगी तहलका।
Kia Syros Launching: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धाक जमाने आ रही है नई गाड़ी
Kia India अपनी दूसरी कॉम्पैक्ट SUV Kia Syros को 19 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। सॉनेट के बाद Kia की यह नई पेशकश जनवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पिछले कुछ हफ्तों से Kia इस गाड़ी को लेकर जानकारी दे रही है। हाल ही में जारी टीज़र में इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ झलकियां भी देखने को मिली हैं।
Hyundai Venue और Tata Nexon का बिस्कुट मुराने आ रही है Kia Syros
कंपनी इस गाड़ी को कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें ज्यादा केबिन स्पेस के लिए फ्लैट रूफ और बॉक्सी डिजाइन दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, Kia Syros का डिजाइन ब्रांड की फ्लैगशिप मॉडल्स EV9 SUV और Carnival MPV से प्रेरित हो सकता है।
5-सीटर कैपेसिटी और पॉपुलर फीचर्स के साथ आएगी Kia Syros
Kia Syros में 5-सीटर कैपेसिटी होगी, जिसमें पैसेंजर के साथ-साथ सामान रखने के लिए भी अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और कई अन्य मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पेट्रोल वेरिएंट के साथ शुरुआत, बाद में आएगा EV वर्जन
शुरुआत में Kia Syros को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। अगले साल तक इसका EV वर्जन भी लाइन-अप में शामिल हो सकता है। कंपनी इसे एक किफायती दाम पर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Kia Syros के मुकाबले में होंगी ये गाड़ियां
Kia Syros का सीधा मुकाबला Venue, Nexon, XUV 3OO, Brezza और हाल ही में लॉन्च हुई Qilaq से होगा। कंपनी का यह दांव भारतीय SUV बाजार में काफी दिलचस्प मुकाबला पैदा करेगा।