Khatarnak King Cobra Facts : भारत में दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, फन कटने के बाद भी उड़कर लेता है जान  

By
On:
Follow Us

{Khatarnak King Cobra Facts} – अगर सिर्फ साँपो की बात हो तो लोग पसीना छोड़ देते हैं और उसमे भी अगर किंग कोबरा तो लोग नाम सुन कर ही खौफ खाने लगते हैं। लेकिन एक तरफ जहाँ डर और खौफ है वहीं दूसरी ओर लोग इनके बारे में भी काफी जानना पसंद करते हैं क्यूंकि जितना खतरनाक ये सांप है उतने ही खतरनाक इससे जुड़े तथ्य भी हैं। आज हम ऐसे ही कुछ तथ्य आपलो बताने जा रहे हैं।  भारत में पाए जाने वाला एक ऐसा सांप  जिसकी गर्दन कटने के बाद भी वह उड़कर इंसानों की जान ले सकता है.

कोबरा के डसने से इंसान को मार जाता है लकवा

किंग कोबरा में कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सीन (Cardiotoxin and Synoptic Neurotoxins) नामक जहर पाया जाता है. कोबरा सांप के डसते ही बॉडी का न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है. इसके बाद इंसान को लकवा मार जाता है. किंग कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इससे आंखों की रोशनी चली जाती है.

कोबरा परिवार में होते हैं 300 प्रकार के सांप

कोबरा सांप की लंबाई एक से डेढ़ मीटर तक होती है. कोबरा परिवार में 300 प्रकार के सांप होते हैं. इनका जहर सीधे इंसान के तंत्रिका तंत्र पर असर करता है. जैसे ही कोबरा सांप इंसान को डसता है, वैसे ही इंसान का फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देता है. इसके बाद इंसान की मौत हो जाती है.

किंग कोबरा सांप है सबसे जहरीला

दुनिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में किंग कोबरा का नाम आता है. किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. इसके डसने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है. किंग कोबरा को ‘नाग’ भी कहते हैं. भारत में सांप काटने से सबसे ज्यादा मौत का मामला कोबरा के डसने से सामने आता है.

खतरनाक है सांप का डसना

सांप के डसने की प्रकृति दो तरह की होती है. एक है ड्राई बाइट (Dry Bite) और दूसरा है जहरीला (Venomous Bite). जहरीले सांप डसने के साथ इंसान की बॉडी में जहर डिस्चार्ज करते हैं. वहीं ड्राई बाइट वाले सांप ऐसा नहीं करते हैं. मेडिकल साइंस कहता है कि किसी भी तरह के सांप के डसने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए.

गर्दन कटने के बाद उड़कर लेता है जान

आपको जानकर हैरानी होगी कि कोबरा सांप की गर्दन कटने के बाद भी यह इंसान की जान ले लेता है. चीन में कुछ महीनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया था. एक शेफ कोबरा सांप की गर्दन काटकर उसका सूप बनाने जा रहा था, लेकिन कोबरा की गर्दन ने उड़कर शेफ को डस लिया था, जिसके बाद उसकी जान चली गई थी. मरे हुए कोबरा सांप के काटने से इंसान का बचना नामुमकिन माना जाता है. 

अमेरिका में सामने आती है सबसे ज्यादा घटना

भले ही भारत को ‘सपेरों का देश’ कहा जाता था, लेकिन सांप के डसने की घटना दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में सामने आती है. हालांकि अमेरिका में बेहतर इलाज होने के कारण बहुत कम लोगों की जान जाती है. WHO के अनुसार, दुनियाभर में हर साल सांप डसने की 50 लाख घटनाएं होती हैं. इसमें से करीब 1 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

Source – Internet 

Leave a Comment