Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khane ke tel ke dam hue kam : खाने के तेल के दाम हुए इतने कम, जाने क्या हैं रेट

By
On:

Khane ke tel ke dam hue kam : पिछले दिनों खाने के तेल के दामों मे काफी इजाफा किया गया था जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ा था। लेकिन अभी एक खबर सामने आई है जिसमे की मदर डेयरी की तरफ से अपने खाने के तेल के ब्रांड धारा के भाव में 15 रुपये तक की कमी की गई है. कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कीमत कम होने से तेल के भाव कम करने पड़े हैं.

महंगाई को कम करने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदम का धीरे-धीरे असर द‍िखाई दे रहा है. महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत म‍िलती नजर आ रही है. अब खाने के तेल के दामों में एक बार फ‍िर ग‍िरावट आई है. L

193 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट

मदर डेयरी की तरफ से कहा गया क‍ि दुनियाभर के बाजारों में खाने के तेल के दाम नीचे आए हैं. इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. कंपनी अपने खाद्य तेलों को धारा ब्रांड (Dhara Brand) के तहत बेचती है. धारा सरसों तेल (एक लीटर पॉली पैक) की कीमत 208 रुपये से घटाकर 193 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

MRP में 15 रुपये लीटर तक की कमी

इसके अलावा धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (1 लीटर पॉली पैक) पहले के 235 रुपये प्रति लीटर से अब 220 रुपये में बेचा जाएगा. धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत 209 रुपये से घटकर 194 रुपये हो जाएगी. मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, ‘धारा खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों (MRP) में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है.’

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News