Khabar Ka Asar – शराबी टीचर को किया सस्पेंड, ख़बरवाणी ने खबर को किया था प्रकाशित

Khabar Ka Asar झल्लार(विक्की आर्य) – माध्यमिक साला केरपानी में पदस्थ प्रधान पाठक रमेश उइके को कलेक्टर बैतूल ने सस्पेंड कर दिया है । शराबी टीचर की खबर सांध्य दैनिक ख़बरवाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी इस खबर का बड़ा असर हुआ है ।

जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि कर्तव्य पर शराब पीकर उपस्थित होने अध्यापन कार्य में रूचि नहीं लेने, शाला संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही/ उदासीनता बरतने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक रमेश उइके को निलंबित किया जाता है ।

Also Read – MP Youth Congress – यूथ कांग्रेस में बड़ी कार्यवाही, बैतूल सहित कई जिलों के पदाधिकारी हटाए गए   

रमेश उइके के निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड अधिकारी घोड़ाडोंगरी निर्धारित किया गया है । निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दे होगा

केरपानी स्कूल में पदस्थ है शिक्षक | Khabar Ka Asar

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही विकासखंड के केरपानी माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक रमेश उइके बड़ी मुश्किल से नशे में धुत्त होकर शिक्षक स्कूल पहुंचे।

उनका नशे में धुत्त वीडियो खूब वायरल हो रहा था। नशे में धुत्त प्रधानपाठक रमेश उइके का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ।

Also Read – Tendue Ka Hamla – आमला क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करने के साथ-साथ शराबी टीचर का पंचनामा बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा था । इसी के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा की गई । इसी के चलते कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने टीचर रमेश उइके को सस्पेंड कर दिया है ।

Leave a Comment