kailash vijayvargiye – चौथी बार महामंत्री बने कैलाश विजयवर्गीय

By
On:
Follow Us

सौदान सिंह और ओमप्रकाश धुर्वे भी हुए शामिल नड्डा की टीम में

kailash vijayvargiyeनई दिल्ली – लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संगठन में बदलाव हुआ है। इस बदलाव में कई नेताओं को दुबारा मौका मिला है तो कई नए चेहरे भी सामने आए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम घोषित की गई है। इस टीम में मध्यप्रदेश से तीन नेताओं को उनके पद पर बरकरार रखा गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम में कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महामंत्री बने रहेंगे। इसी तरह सौदान सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओमप्रकाश धुर्वे भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर बरकरार रहेंगे। सह कोषाध्यक्ष पद से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को हटाया गया है।

चौथी बार महामंत्री बने विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय लगातार चौथी बार बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने हैं। वे पार्टी के अकेले ऐसे नेता हैं। पहली बार अमित शाह के अध्यक्ष रहते समय उन्हें महामंत्री बनाया गया था। दो बार वे शाह के साथ महामंत्री रहे। अब जेपी नड्डा ने भी उन्हें अपने कार्यकाल में दोबारा महामंत्री बनाया है। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विजयवर्गीय पर केंद्रीय नेतृत्व का भरोसा बना हुआ है।

खराब कार्यप्रणाली पर हटाए गए सुधीर गुप्ता | kailash vijayvargiye

मध्यप्रदेश से जेपी नड्डा की टीम में शामिल मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता की नई टीम में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष पद से छुट्टी की गई है। सूत्रों की मानें तो गुप्ता की परफॉरमेंस से नेतृत्व संतुष्ट नहीं था। इस वजह से उन्हें हटाया गया है।

एमपी में बड़ा आदिवासी चेहरा है ओमप्रकाश धुर्वे

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे को भी जेपी नड्डा की टीम में बरकरार रखा गया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए धुर्वे को फिर रिपीट किया गया है। डिंडौरी जिले के रहने वाले ओमप्रकाश धुर्वे को मप्र के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान के आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिल सकती है।

छग-राजस्थान में है सौदानसिंह की अच्छी पकड़ | kailash vijayvargiye

बीजेपी के दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने सौदान सिंह मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कागपुर गांव के रहने वाले हैं। बीजेपी के संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले सौदान सिंह मप्र के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान में अच्छी पकड़ रखते हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें फिर उपाध्यक्ष बनाया गया है।

राष्ट्रीय सचिव की सूची

विजया राहटकर महाराष्ट, सत्या कुमार आंध्र प्रदेश, अरविंद मेनन दिल्ली, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र,
डॉ. नरेन्द्र सिंह रैना पंजाब, अल्का गुर्जर राजस्थान, अनुपम हाजरा पश्चिम बंगाल, ओमप्रकाश धुवे मध्य प्रदेश, ऋतुराज सिन्हा बिहार, आशा लाकड़ा झारखण्ड, कामख्या प्रसाद तासा सांसद असम, सुरेन्द्र सिंह नागर सांसद उत्तर प्रदेश, अनिल एंटनी केरल शामिल है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में | kailash vijayvargiye

रमन सिंह छत्तीसगढ़, वसुंधरा राजे राजस्थान, रघुबर दास झारखंड, सौदान सिंह मध्य प्रदेश,
बैजयंत पांडा ओडिशा, सरोज पांडे छत्तीसगढ़, रेखा वर्मा उत्तर प्रदेश, डीके अरुणा तेलंगाना, एम चौबा एओ नगालैंड, अब्दुल्ला कुट्टी केरल, लक्ष्मीकांत वाजपाई उत्तर प्रदेश, लता उसेंडी छत्तीसगढ़, तारिक मंसूर उत्तर प्रदेश शामिल है।

राष्ट्रीय महामंत्री में

अरुण सिंह उत्तर प्रदेश, कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश, दुष्यंत कुमार गौतम दिल्ली, तरुण चुग पंजाब, विनोद तावड़े महाराष्ट्र, सुनील बंसल राजस्थान, संजय बंदी तेलंगाना, राधामोहन अग्रवाल उत्तर प्रदेश शामिल है।

Source – Internet

Leave a Comment