Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jute Me Cobra – जूती में छिपे नन्हे Cobra ने उड़ाए सबके होश 

By
On:

अगली बार जूते पहनें तो जरूर ध्यान दें 

Jute Me Cobraदेश और दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं जिनकी अपनी अपनी अलग खासियत होती है जैसे की कोबरा सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। मगर सभी सांपों की एक खासियत और होती है जो की ये है की सांप कहीं भी आसानी से छिप जाते यही कारण है की आपको कई जगह सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक जूती के अंदर नन्हा सा कोबरा सांप छिपा हुआ है और वायरल हो रहे वीडियो में वो फन फैलाए नजर आ रहा है। 

जूती में छिप गया खतरनाक कोबरा | Jute Me Cobra 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक खतरनाक सांप रेंगते हुए चुपके से लड़की की जूती में छिप गया. सांप के होने की खबर किसी को भी ना लगी. मगर जैसे ही लड़की अपनी जूती को पहनने के लिए गई उसके होश उड़ गए. क्योंकि सांप अचानक निकला और लड़की को डसने के लिए फन फैला दिया. देखने में सांप अभी छोटा नजर आ रहा है लेकिन जिस तरह उसने अटैक किया किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Jute Me Cobra 

वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप इस सिचुएशन में होते तो क्या करते.’ चंद सेकेंड का यह वीडियो ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

Source – Internet   
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News