HometrendingJungli Suar Ka Hamla - किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला

Jungli Suar Ka Hamla – किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला

गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती

Jungli Suar Ka Hamla – बैतूल – जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारवी में एक किसान पर पीछे से जंगली सुअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गब्बर किरोडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बारवी थाना साईं खेड़ा 12:00 बजे के आसपास अपने खेत में रोजाना की तरह काम कर रहा था कि तभी मौका पाकर जंगली सुअर किसान पर पीछे से हमला कर दिया। किसान को बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें किसान गब्बर के हाथ कमर एवं पैर में गंभीर चोटें आई है।

गब्बर के शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौडक़र वहां पहुंचे तो देखा कि गब्बर बुरी हालत में वहां पर पड़ा हुआ है। लोगों ने तत्काल गब्बर को खटिया पर लेटा कर लगभग 1 किलोमीटर ग्राम गुड़ी तक लेकर आये जहां से 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल बैतूल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular