Jugad Vali Bike: गाड़ से बनाई पानी में चलने वाली Bike सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कब, कौनसा वीडियो वायरल हो जाये कोई भरोसा नहीं है। कभी कोई पानी से बाइक चला देता है, तो कभी कोई बिन बिजली से पंखे और बल्ब जला देता है। आपने ने भी कभी कोई ना कोई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। हम कल्पना भी नहीं कर सकते कब कौन क्या बना दे।
पानी में तैरती हुई चलती है यह Bike
जुगाड़ ऐसा की बना दी मोटर सायकल को पानी वाली नाव
दुनिया भर में लोग अजीबो-गरीब जुगाड़ लगाते है। Jugad Vali Bike लोग अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करके हैरान कर देने वाली चीज़ों का अविष्कार करते है। एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को कुछ यूँ तैयार किया है जैसे कोई नाव हों। वह उसे पानी पर चला रहा है।
Video में साफ साफ दिख रहा है चलती हुई नाव
इस वीडियो में Jugad Vali Bike हम साफ-साफ़ देख सकते है कि एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को कबाड़ के इस्तेमाल से नाव बना दिया है और अब वह उसका पानी पर इस्तेमाल कर रहा है। व्यक्ति ने चार गैलेन की सहायता से बाइक को फर्राटे दार नाव बना दिया है। जिसकी मदद से बाइक पानी पर तैरती नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए है।
यह भी पढ़े: यह सब्जी एक एकड़ में देती है 6 लाख की लगातार कमाई 5 महीने तक,बिकती है बाजार में
Jugad Vali Bike: गाड़ से बनाई पानी में चलने वाली Bike वीडियो देख लोग ने कहा यह टेलेंट, India से बाहर नहीं जाना चाहिये
भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है लगो कहा कहा से दिमाग लगा के क्या क्या बना लेते है इस आदमी ने भी ऐसा ही जुगाड़ से पानी में तैराकी गाड़ी बना दी जिसे लोगो ने खूब देखा यह गाड़ी पानी नाव की तरह चलती है