अब कम कीमत में ले वर्चुअल रियलिटी का मजा
Jio Dive – VR असल में एक वर्चुअल रियलिटी डिवाइस है जो की आपको घर बैठे ही दुनिया की सैर करा सकता है। हाल के दिनों की बात है जब Apple ने अपने Vision Pro (मिक्स्ड रियलिटी) ग्लासेज को बाजार में लॉन्च किया था जिसकी कीमत ही 3500 डॉलर रखी गई थी जो की भारतीय रुपयों में 2,88,406 रुपये होती है। ये कीमत इतनी है की हर किसी के चुकाने की बस की बात नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप वर्चुअल रियलिटी का मजा लेना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए महज 1200 रुपये खर्च करने होंगे।
- “खबर ये भी है” – iPhone लवर्स के लिए मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी
ये है वो वर्चुअल ग्लास | Jio Dive | VR Glass
असल में हम जिस VR किट की बात कर रहे हैं उसे Jio कंपनी ने तैयार किया है जिसका नाम Dive रखा गया है। और इसे ख़ास बनाती है इसकी कीमत जो की सिर्फ 1200 रूपये है। लेकिन कम कीमत होने के बाद भी आपको क्वालिटी से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ेगा। ये दमदार एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है. सबसे जरूरी ये है कि इसे घंटों तक इस्तेमाल करने के बावजूद आपके सिर में दर्द नहीं होता है. साथ ही ये काफी कंफर्टेबल है।
ये है स्पेसिफिकेशन | Jio Dive | VR Glass
जिओ डाइव में आपको 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन देखने को मिलती है, ये स्क्रीन आपको किसी थिएटर वाला एक्सपीरियंस ऑफर करती है, इसमें आप गेम खेल सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, वेब सीरीज देख सकते हैं, इतना ही नहीं आप इसमें फोटोज भी देख सकते हैं लेकिन इसका एक्सपीरियंस आपको हमेशा याद रहने वाला है. अगर आप भी इस वीआर ग्लास को खरीदना चाहते हैं तो महज 1200 रुपये में ही अपने घर ले आ सकते हैं और जोरदार तरीके से फिल्में देखने और गेम खेलने का मजा ले सकते हैं।