Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। एक बुजुर्ग दंपति, जो जीवनभर साथ रहे, वे मौत में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ सके। पत्नी की मौत के बाद, पति भी गहरे सदमे में चला गया और 12 घंटे के भीतर उसने भी दम तोड़ दिया।
परासर गांव के रहने वाले थे दंपति
जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के परासन गांव के रहने वाले थे। वे कुछ समय से झांसी के गराैठा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वे एक प्रसिद्ध व्यापारी थे। परिवार में उनके तीन बेटे — धर्मेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता और उपेंद्र गुप्ता हैं। उनकी पत्नी 70 वर्षीय रामदेवी गुप्ता भी उनके साथ रहती थीं।
शनिवार सुबह पत्नी का निधन
खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह (4 अक्टूबर) को अचानक रामदेवी गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी शोक में डूब गए।
पत्नी की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए पति
पत्नी की मौत की खबर सुनकर रामरतन गुप्ता पूरी तरह टूट गए। वे लगातार गुमसुम रहने लगे और किसी से बात नहीं कर रहे थे। परिवारवालों ने बताया कि पत्नी की जुदाई का सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर पाए। सिर्फ 12 घंटे बाद, यानी उसी रात, उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़िए :Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर
साथ-साथ निकली अंतिम यात्रा, भावुक हुआ पूरा गांव
परिवार ने दोनों की अंतिम यात्रा साथ-साथ निकाली। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं। पूरे गांव में इस घटना से गम और सन्नाटा छा गया। रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने कहा — “सच में, दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की मिसाल पेश की।”