Jal Jeevan Mission – जगह-जगह फुट गई जल जीवन मिशन की पाईप लाईन

ग्रामीणो ने जनसुनवाई मे की शिकायत

Jal Jeevan Missionबैतूलप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का ग्रामीणो को फायदा नही मिल रहा है। ताजा मामला भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंंचायत पल्सया से सामने आया है जहां ग्रामीणो ने जनसुनवाई मे कलेक्टर से शिकायत की है कि जल मिशन में गुणवत्ता विहीन और अधुरा कार्य होने के कारण ग्रामीणो के सामने पेयजल समस्या खड़ी हो गई है।

बार-बार खराब हो रही मोटर | Jal Jeevan Mission

शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत के सात मोहल्लो में दो बोर है नए बोर में पानी की कमी है। और मोटर कम हार्सपावर की डाली गई है जो बार-बार खराब हो रही है।

टंकी भरने मे लगते है चार घंटे | Jal Jeevan Mission

ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत के गौली ढाना, चंदन ढाना और मुमरे ढाना में दो किलोमीटर दूर टंकी भरी जाती है जिसे भरने मे चार घंटे लगते है। टंकी मात्र बीस मिनट में ही खाली हो जाती है जिससे एक मोहल्ले मे चार दीन बाद बिजली होने पर पानी मिलता है।

पानी की टंकी बीस साल पुरानी है और उसकी हालत जर्जर हो गई है। इसके अलावा ठेकेदार ने जो पाइप लाईन डाली है, वो जगह-जगह फूट गई है। ग्रामीणो ने जल जीवन मिशन में किये गए कार्य की मांग की है इसके अलावा नई टंकी बनाने के साथ ही गांव में लगे पुराने ट्रांसफार्मर सुधरवाने की मांग की है। शिकायत करने वालो में ग्राम पंचायत के सरपंच सोमा उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

1 thought on “Jal Jeevan Mission – जगह-जगह फुट गई जल जीवन मिशन की पाईप लाईन”

Leave a Comment