Jal Jeevan Mission – जब राशि नहीं थी तो कैसे लगा ट्रांसफार्मर

जल जीवन मिशन में बड़ी गड़बड़ी आई सामने

Jal Jeevan Mission – बैतूल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में घरों मेें नल से जल सप्लाई करना है। प्रभातट्टन विकासखंड के तिवरखेड़ ग्राम पंचायत में योजना कागजों पर पूरी हो गई। लोगों को अभी भी 4 से 5 दिन में पानी मिल रहा है। सबसे बड़ी बात सामने यह आई है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि यह योजना डेढ़ साल पहले ही पूरी हो गई थी और इसे हैंडओवर कर दिया गया था।

इसमें बिजली कनेक्शन का कोई प्रावधान नहीं था और ना ही कोई बजट था। इसके बावजूद तिवरखेड़ गांव में पेयजल सप्लाई के लिए बिजली कनेक्शन लिया जा रहा है और इसमें दो 25 केबीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं जिसमें एक लग गया है, दूसरा जल्द ही लग जाएगा। अब सवाल यह है कि विभाग के पास बजट नहीं तो बिजली कनेक्शन कैसे लग रहा है। कही इस योजना में बड़ी अनियमितता तो नहीं हुई है।

एक ट्रांसफार्मर लगा, दूसरा लगने वाला है | Jal Jeevan Mission

600 घरों के गांव तिवरखेड़ में जल-जीवन मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाकर नल कनेक्शन करने के बाद जल सप्लाई की जानी थी। जानकार बताते हैं कि पंचायत की पुरानी टंकी और पुराने बोर के माध्यम से गांव में जल सप्लाई की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत न तो कोई बोर करवाया गया है और ना ही कोई टंकी बनवाई गई है। ग्रामीण यह भी बताते हैं कि पाईप लाईन भी पूरे गांव में नहीं बिछ पाई है।

इसी बीच सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुलताई के सहायक यंत्री जेएम लालवानी ने बताया कि तिवरखेड़ में 100 प्रतिशत योजना घोषित हो चुकी है। इसमें बिजली कनेक्शन को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। उसके लिए कोई पैसा भी नहीं है।

श्री लालवानी ने साफ कर दिया कि बिजली कनेक्शन का कोई प्रावधान नही ंहै, इसके बावजूद तिवरखेड़ में दो ट्रांसफार्मर लगाने का बजट कहां से आया है यह सबसे बड़ा सवाल है। जानकार बताते हैं कि एक ट्रांसफार्मर लग चुका है दूसरा ट्रांसफार्मर आज या कल में लग जाएगा। इस बिजली कनेक्शन में लाखों रूपए का स्टीमेट बनाया गया है, तो आखिर यह राशि कहां से उपलब्ध हुई है यह भी जांच का विषय है।

चार-पांच दिन में मिल रहा पानी | Jal Jeevan Mission

ग्राम पंचायत तिवरखेड़ के उपसरपंच भूपेन्द्र साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत में पुराने बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है जिसमें दो मोटर पम्प है। एक जल गया है जो जल्द ही सुधरकर आ जाएगा। दोनों मोटर पम्प चालू होने के बाद गांव में 4-5 दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

श्री साहू से जब जलजीवन मिशन के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारी इस योजना के संबंध में ग्राम पंचायत का स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भी पता नहीं है कि इस योजना के तहत जल सप्लाई एक दिन में कितने घंटे होगी या 24 घंटे होगी या फिर कैसा सिस्टम रहेगा। इसकी जानकारी नहीं है।

Leave a Comment